
बहराइच l मिहींपुरवा में नगर पंचायत चुनाव प्रक्रिया के तहत आज नामांकन हुए उम्मीदवारों के द्वारा पर्चे वापसी का 3:00 बजे तक आखरी अवसर था । नामांकन के दौरान 21 उम्मीदवारों ने मिहींपुरवा में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया था जिसमें 4 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए जिसमें कनीज बानो पत्नी अख्तर अली, राजेश चौधरी, अकबर अली, फुलकेसरा पत्नी कौशल वर्मा ने अपने नामांकन पर्चे अध्यक्ष पद के लिए वापस ले लिए इसी तरह सभासद पद के लिए 15 वार्डों में 151 सदस्यों ने पर्चे भरे थे जिसमें 9 लोगों ने विभिन्न विवादों से आज पर्चा वापस ले लिया ।
इस तरह अब अध्यक्ष पद के लिए 16 उम्मीदवार तथा सभासद पद के लिए 142 उम्मीदवार शेष रह गए हैं जिनके बीच चुनाव होना है अब चुनाव चिन्ह आवंटन होना शेष है जोकि आज होना है इसके बाद चुनाव अपने फूल मौसम में आ जाएगा। इस दौरान एआरओ खंड विकास अधिकारी अजीत सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी अर्सलान रसीद व उपनिरीक्षक कुर्बान अली सुरक्षा जवानों सहित मौजूद रहे।