बहराइच : फर्जीवाड़ा के आरोप में युवक के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

बहराइच l विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बस स्टॉप निवासी बजरंगी शुक्ल के विरुद्ध स्थानीय थाने पर धारा 419,420,406,211 आई पी सी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है । थाना फखरपुर के ग्राम सरायअली निवासी वेद प्रकाश विश्वकर्मा ने पुलिस अधीक्षक बहराइच को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि विपक्षी ने उसे फसाने के लिए धोखे से गाड़ी के बीमा का काम बताकर उसके मोबाइल पर एक ओटीपी ले लिया तथा दूसरे व्यक्ति व अधिकारियों के विरुद्ध आई जी आर एस पर ऑनलाइन झूठी शिकायत कर दी ।

पीड़ित ने विपक्षी पर गाड़ी खरीदवाने के एवज में उसकी आधार ,पैन ,पासबुक की मूल प्रति व 30000 नकदी हड़पने का भी आरोप लगाया है ।थाना प्रभारी श्यामदेव चौधरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर शिकायत में नामित व्यक्ति के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी गई है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट