
दैनिक भास्कर ब्यूरो
बहराइच। जरवल में पिछले बोर्ड मे समुचित बजट न मिलने से कस्बे गंदे पानी के निकास की दुश्वारियां तो थी ही बरसाती पानी के बरसने से हर गली कूंचा भी जलमग्न हो जाता था।जिसको लेकर नगर के माशूक नगर मे चेयरमैन प्रतिनिधि इंतजार अहमद उर्फ मिथुन ने वार्ड के सभासद शमशेर खान व सफाई कर्मियों के साथ वार्ड के मुख्य मार्ग पर हुए जलभराव तथा झाड़ झंखाड़ की साफ सफाई करवा कर राहगीरों को निजात दिलवाया।
माशूक नगर में गंदगी साफ करवाते चेयरमैन प्रीतिनिधि इंतज़ार अहमद उर्फ मिथुन व इनसेट में नवनिर्वाचित अध्यक्ष तस्लीम बानो
उक्त गांव के जमाल ख़ान ने बताया कि उक्त मार्ग पर किसी तरह लोग गुजरते थे लेकिन जब यहां किसी के यहां मिट्टी हो जाती थी या बारिश हो जाती थी तो लोगो को कब्रीतान तक जाने में परेशानी के दौर से गुजरना पड़ता था अब राहत मिली है।
चेयरमैन बोली बजट मिलते ही खत्म होगी जलभराव की समस्या
जरवल। नगर पंचायत जरवल की नवनिर्वाचित अध्यक्ष तस्लीम बानो ने बताया की सच है लोगो की जरूरत के हिसाब से विकास पिछले बोर्ड में नहीं हुआ था।जैसे ही बजट आवेगा सबसे पहले जलभराव से लोगो को निजात मिलेगा।