
खुले में नित्य क्रिया करने पर लोग हो रहे मजबूर
बहराइच l पयागपुर में खुटेहना चौराहे पर सार्वजनिक सुलभ शौचालय नहीं है जिस कारण से यहां पर रहने वाले लोग और दुकानदार अपनी नित्य क्रिया करने के लिए कहां जाएं तथा पानी पीने के लिए कोई भी व्यवस्था उपलब्ध नहीं है और ना ही कहीं वाटर कूलर लगा हुआ है जो इंडिया मार्का हैंड पंप लगे हुए हैं वह पानी नहीं दे रहे हैं और खराब पड़े हैं l यह चौराहा पयागपुर क्षेत्र का व्यस्ततम चौराहा है यहां पर 24 घंटे ट्रैफिक चलती रहती है गाड़ियों का आवागमन होता रहता है और रोडवेज बस लगातार चलती रहती है जिसमें दूरदराज से आने वाले यात्रियों को नित्य क्रिया करने तथा पीने के लिए पानी की कोई व्यवस्था किसी भी जनप्रतिनिधि के द्वारा नहीं कराया गया है।
जबकि यहां की जनप्रतिनिधि सदर विधायक बहराइच अनुपमा जयसवाल हैं l आपको बताते चलें कि खुटेहना चौराहा तीन गांव खुटेहना , अरकापुर, मधनगरा में समाहित है लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि के द्वारा इस बड़ी भारी समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है | खुले में शौच करने के लिए जा रहे हजारीलाल ओझा ने बताया कि सार्वजनिक सुलभ शौचालय ना होने के कारण हम लोगों को खुले में ही नित्य क्रिया करना पड़ता है जिस कारण से आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि ने आज तक ध्यान नहीं दिया है l शौचालय और पानी टंकी की मांग करने वालों में हजारीलाल ओझा , नारायण दत्त तिवारी ,धनंजय सिंह राणा, निर्भय सिंह आदि लोग मौजूद रहे l