बहराइच। खाद एवं रसद विभाग की योजनाओं की समीक्षा हेतु देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान राशन की रिक्त दुकानों, निलम्बित दुकानों, राशन कार्ड सत्यापन, सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था, माडल शाप, उज्जवला योजना इत्यादि की समीक्षा करती हुई जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। राशन की रिक्त दुकानों की समीक्षा के दौरान खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि यथाशीघ्र समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर नियमानुसार राशन की दुकानों के चयन की प्रकिया पूर्ण की जाये। जिन ग्राम पंचायतों में दुकानों के चयन करने में किसी प्रकार की समस्या हो वहां पर एसडीएम व पुलिस का भी सहयोग लिया जाये।।
समूहों को आवंटित की जाने वाली राशन दुकानों के मामले में विधिवत जांच पड़ताल के उपरान्त नियमानुसार चयन किया जाय। निलम्बित राशन दुकानों के सम्बंध में उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये गये कि नियमानुसार कार्रवाही करते हुए निलम्बन के प्रकरणों का यथाशीघ्र निस्तारण किया जाये। माडल शाप निर्माण की समीक्षा के दौरान डीएम ने उपायुक्त मनरेगा को निर्देश दिया कि जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में 05-05 माडल दुकान स्थापित करने के लिए यथाशीघ्र भूमि का चिन्हांकन करते हुए निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाये। राशन कार्ड के सत्यापन की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विगत एक वर्ष में निरस्त किये गये राशन कार्ड व नये बनाये गये राशन कार्डो की सूची तैयार कर एसडीएम, बीडीओ, अधि. अधि. नगर निकायों के माध्यम से सत्यापन करा लिया जाये।
सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नये रूटचार्ट का एसडीएम सत्यापन कर आख्या उपलब्ध कराये। उज्जवला योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा डीएसओ को निर्देश दिये गये कि गैस एजेन्सियों से लाभार्थियों की सूची प्राप्त कर आधार फीडिंग का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराये ताकि लाभार्थियों को सब्सिडी योजना का लाभ प्राप्त हो सके। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद बहराइच की अध्यक्ष सुधा टेकड़ीवाल के प्रतिनिधि श्यामकरण टेकड़ीवाल, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, सीएमओ डॉ एस.के. सिंह, उपजिलाधिकारी सदर पूजा चौधरी, महसी राकेश कुमार मौर्या, नानपारा अजित परेस, कैसरगंज पंकज दीक्षित, पयागपुर दिनेश कुमार, बीएसए अव्यक्तराम तिवारी, डिप्टी आरएमओ संजीव कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।