बहराइच : मिशन मोड में अवशेष विद्यालयों के कायाकल्प का कार्य एक माह में करें पूर्ण-डीएम

बहराइच। बेसिक शिक्षा विभाग के योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि जिन खण्ड शिक्षा अधिकारियों के विद्यालयों के निरीक्षण से सम्बन्धित डेटा विगत कई माह से स्थिर है उन्हें नोटिस जारी किया जाय। इसके अलावा जिन ब्लाकों की ब्लाक स्तरीय टास्कफोर्स द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण कम है ऐसे विकास खण्डों के टास्कफोर्स को नियमित रूप से विद्यालयों के निरीक्षण करने के लिए मेरे ओर से पत्र भेजवाएं जाय। डीएम ने डीपीआरओ को निर्देश दिया कि मिशन कायाकल्प से अवशेष विद्यालयों को अभियान चलाकर एक माह में पूर्ण कराये।

इस सम्बंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये गये कि ऐसे विद्यालयों की अद्यतन सूची जिला पंचायत राज अधिकारी को अविलम्ब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। विभाग की निर्माण कार्यो के प्रगति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बीएसए को निर्देश दिये गये कि ऐसे कार्यदायी संस्थाओं जिनके द्वारा अभी कार्य शुरू नही किया गया है या उनकी प्रगति संतोषजनक नहीं है उनके विरुद्ध 15 दिवस के अन्तराल पर शासन को पत्राचार किया जाय। जिसकी प्रति सभी सम्बन्धित को भेजी जाय।

बता दें कि स्थिति में सुधार न पाये जाने पर सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने की कार्यवाही के साथ-साथ उनके बैंक खाते को सीज करने की कार्यवाही भी की जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, सीएमओ डॉ एस.के. सिंह, बीएसए अव्यक्तराम तिवारी, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, डीएसओ नरेन्द्र तिवारी, डीपीओ राज कपूर, खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें