बहराइच l संविलियन विद्यालय कोदही के हेडमास्टर महेंद्र प्रताप द्वारा लगातार विभागीय नियमों का उल्लंघन कर अनियमितता किया जा रहा है जिसकी शिकायत किरन देवी पूर्व रसोइया द्वारा लगातार जिलाधिकारी और बीएसए को ऑनलाइन शिकायती पत्र भेजकर की है लेकिन विभागीय अधिकारियों के द्वारा अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नही की गई।
शिकायतकर्ता किरन देवी का कहना है की ये पूर्व में संविलियन स्कूल कोदही में रसोइया पद पर कार्यरत थी। सत्र 2023-2024 हेतु पूर्व से कार्यरत 7 रसोइया में से सिर्फ 2 को निकाल कर 5 का नवीनीकरण करना था लेकिन नियम विपरीत 3 को जबरन निकाल कर एक का नया चयन कर लिया। इसकी शिकायत किरन देवी ने 1 तथा 11 मई को मुख्यमंत्री से, 17 जुलाई को डीएम से तथा 1 सितंबर को पुनः डीएम से की परंतु अभी तक हेडमास्टर महेंद्र प्रताप द्वारा किए गए विभागीय तथा डीएम के आदेश का खुला उल्लंघन करने पर कोई भी विभागीय कार्यवाही नही किया गया है।
तत्कालीन बीईओ जगन्नाथ यादव मनमानी आख्या लगा कर मामले को दबाते रहे। मौजूदा बीईओ के हस्तक्षेप पर नया चयन को निरस्त करते हुए सुहागन को रख लिया और मुझ विधवा को नवीनीकरण से वंचित कर दिया। किरन देवी ने बताया की उन्होंने फिर से 13 सितंबर को बीएसए को ऑनलाइन पत्र लिखकर महेंद्र प्रताप द्वारा रसोइया नवीनीकरण तथा स्कूल में किए गए तमाम अनियमितता हेतु कठोर विभागीय कार्यवाही की मांग की है।