
कैसरगंज/बहराइच l उप जिलाधिकारी कैसरगंज पंकज दीक्षित एवं वेटरिनरी ऑफीसर ए के शाही ने गौशाला परसेंडी व सौगाहना का निरीक्षण किया साथ-साथ उप जिलाधिकारी कैसरगंज ने पशुओं के चारा संबंधी रखरखाव को चेक किया एवं एवं जानवरों को बीमारी संबंधी तमाम जांच की गई l
परंतु सभी जानवर स्वस्थ मिले जो भी जानवरों में कुछ दिक्कत आती थी उन्हें तत्काल प्रभाव से इलाज कर दवा दे दी गई उप जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने सख्त दिशा निर्देश दिया है कि कोई भी आवारा पशु सड़क पर टहलते नहीं मिलने चाहिए l