
बहराइच l लखीमपुर नानपारा हाईवे 730 राष्ट्रीय राजमार्ग पर परवानी गोढ़ी बैरियल के बाद जयराम पुरवा चौराहा पर बोर्ड लगा है जो दिशा को भ्रमित करने वाला है l लखीमपुर की तरफ से आने वाले वाहन को अगर मिहींपुरवा जाना है तो वह गलत दिशा में चला जाता है और वह जयराम पुरवा पहुंच जाएगा ऐसे में हाईवे के किनारे लगा बोर्ड अधिकारियों की नजर से वंचित है।
बाहर से आने वाले लोगों की परेशानी का सबक बना खड़ा है जिससे लोग मिहींपुरवा जाने पर खड़े होकर वहां उनको पूछना पड़ता है कि हमें मिहीपुरवा जाना है बोर्ड गलत बता रहा है आखिर जिम्मेदारों की नजर एवं बोर्ड लगाने वालों लोग क्यों नहीं हुए सतर्क।