बहराइच। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षण कार्य की गुणवत्ता, शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन, निःशुल्क पुस्तक एवं ड्रेस वितरण, आधार फीडिंग, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई तथा भवन का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने विकास खण्ड पयागपुर अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय बनकटा व कम्पोज़िट विद्यालय कोल्हुवा का औचक निरीक्षण किया। कम्पोटिज विद्यालय कोल्हुवा के निरीक्षण के दौरान डीएम ने कक्षा 01 में जाकर हिन्दी की क्लास ली। यहां पर डीएम ने बगैर मात्रा के शब्दों को ब्लैक बोर्ड पर लिख बच्चों से पढ़ने को कहा। क्लास में मौजूद छात्र सज्जन व छात्रा खुशबू ने श्यामपट पर लिखे शब्दों को पढ़कर डीएम से शाबाशी हासिल की।
जिलाधिकारी ने 02 परिषदीय विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण
शिक्षण स्टाफ की उपस्थिति का जायज़ा लेने पर प्रधानाध्यापिका तबस्सुम वारसी, सहायक अध्यापक संतोष कुमार सिंह, स्मिता श्रीवास्तव, सृष्टि त्रिपाठी, शिक्षा मित्र शशीबाला व इन्दिरा वर्मा, अनुदेशक रोली मिश्रा व चतुर्थ श्रेणी अरूणेन्द्र द्विवेदी सहित समस्त स्टाफ उपस्थित मिला। यहां पर कुल पंजीकृत 220 छात्र के सापेक्ष 119 बच्चे उपस्थित पाये गये। मध्यान्ह भोजन के बारे में बताया गया कि बच्चों को चावल सब्ज़ी परोसा गया है। डीएम ने मीनू के अनुसार बच्चों को भोजन व फल परोसने के निर्देश दिये गये। इसके पश्चात डीएम ने उच्च प्राथमिक विद्यालय बनकटा का निरीक्षण किया।
शिक्षण स्टाफ की उपस्थिति व शिक्षा की गुणवत्ता का लिया जायज़ा
यहां पर अनुदेशक मनीष कुमार मिश्रा के अतिरिक्त समस्त शिक्षण स्टाफ प्रधानाध्यापक करामत अली, सहा.अ. दीपिका जायसवाल, अनुदेशक सुमन निगम व रोहित शुक्ला उपस्थित पाये गये। दात्र-छात्राओं की उपस्थिति का जायज़ा लेने पर पायष गया कि 210 पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष 82 बच्चे उपस्थित हैं। मीड-डे-मील के बारे में बताया गया कि मेन्यू के अनुसार बच्चों को सब्ज़ीयुक्त दाल-चावल परोसा गया है। बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण कर दिया गया है तथा वर्ष 2023-24 में 180 छात्रों के खातों में डीबीटी के माध्यम से धनराशि प्रेषित की गई है। विद्यालय में स्वच्छ जल के लिए हैण्डपम्प व समर्सिबल बोरिंग भी उपलब्ध है।
बच्चों को बांटी स्टेशनरी, चाकलेट व टाफी
डीएम के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 15 व 16 सितम्बर को आयोजित होने वाली नैट परीक्षा की तैयारी बच्चों को करायी जा रही थी। डीएम ने निर्देश दिया कि बच्चों को बेहतर ढंग से परीक्षा का पूर्वाभ्यास कराया जाय। यहां पर पठन पाठन की गुणवत्ता से दो-चार होने के लिए डीएम ने कक्षा 07 में पहुंचकर छात्र रामेन्द्र कुमार से महान व्यक्तित्व पुस्तक के कठिन शब्दों को पढ़वाया। छात्र द्वारा शुद्ध उच्चारण के साथ कठिन शब्द पढने पर डीएम ने प्रसन्नता व्यक्त की। विद्यालय द्वय के निरीक्षण के दौरान डीएम द्वारा शिक्षण स्टाफ को निर्देश दिया गया कि बच्चों को क्वालिटी बेस्ड शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें खेल, योगा तथा कल्चरल एक्टिविटी हेतु भी प्रेरित करें। डीएम ने छात्र-छात्राओं से रूबरू होते हुए उन्हें मन लगा कर पढ़ने, गुरूजनों व माता-पिता का आदर करने, स्वच्छता अपनाने की नसीहत दी तथा स्टेशनरी, चाकलेट व टाफी का वितरण भी किया।