बहराइच। सामुदायिक विकास, पर्यावरण की सुरक्षा और विभिन्न सामाजिक एवं शैक्षणिक योजनाओं में स्वयंसेवा के माध्यम से वृहद स्तर पर योगदान तथा सभी प्रकार के नशे का त्याग करने के हेतु युवाओं को प्रेरित किये जाने के उद्देश्य ‘‘नशा मुक्ति’’ की थीम पर आयोजित हुए अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट व विकास भवन सभागार तथा इन्दिरा गांधी स्पोर्टस स्टेडियम बहराइच सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में मौजूद लोगों को नशामुक्ति की शपथ दिलायी गई कि ‘‘देश की चुनौती को स्वीकार करते हुए हम आज नशा मुक्त प्रदेश अभियान के अन्तर्गत एकजुट होकर प्रतिज्ञा करते हैं कि न केवल स्वयं को बल्कि समुदाय, परिवार, मित्र को भी नशा मुक्त कराएंगे। हम अपने प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर सम्भव प्रयास करेंगे’’।
उल्लेखनीय है कि अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सागर ने कलेक्टेªेट सभागार, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय ने विकास भवन सभागार तथा क्रीड़ाधिकारी नीरज मिश्र ने इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में नशामुक्ति की शपथ दिलायी। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, एनआरएलएम रामेन्द्र कुशवाहा, पीडी डीआरडीए राज कुमार, डीपीओ राजकपूर,।
बता दें कि जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी बी.पी. सत्यार्थी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी गुलाम वारिस सिद्दीकी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी, बड़ी संख्या में खिलाड़ी व खेल प्रेमी मौजूद रहे। नशामुक्ति शपथ के उपरान्त विभिन्न स्थलों पर स्थान की उपलब्धता के अनुसार पौधरोपण भी किया गया।