
बहराइच l लोगों की जान को खतरे में डाल रहे रूपईडीहा प्राइवेट बस स्टैंड के डग्गामार वाहनों पर लगाम नहीं लग रही है। आए दिन हादसे हो रहे हैं। पूर्व में रूपईडीहा प्राइवेट बस स्टैंड के डग्गामार बसों की अनियमितताओं के बारे में सभी समाचार पत्रों में प्रमुखता से खबर प्रकाशित हुई थी लेकिन आरटीओ प्रशासन की नींद नहीं टूटी और फिर एक हादसा हो गया । अगर समय रहते रूपईडीहा प्राइवेट बस स्टैंड के डग्गामार बसों पर कार्रवाई की गई होती तो शायद यह हादसा टाला जा सकता था । रूपईडीहा प्राइवेट बस स्टैंड के डग्गामार वाहन स्वामी हर रोज रोडवेज का लाखों का नुकसान कर रहे हैं। आरटीओ प्रशासन की मिली भगत से बेखौफ झज्जर बसों में अंधाधुंध सवारियों को लेकर मौत का सफर भी करा रहे हैं।
रूपईडीहा छोटी नहर के पास हुई दर्दनाक घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको स्थानीय पुलिस द्वारा आनन फानन में सी एच सी चरदा भेजा गया जहां से डॉक्टरों के द्वारा घायलों को रेफर कर दिया गया जहां पर उनकी हालत नाजुक बनी हुई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनो युवक बहराइच दरगाह से मेला देख अपने घर वापस आ रहे थे। घायल युवकों की पहचान सुपल्ला उर्फ तौहीद पुत्र वजुहुल मास्टर उम्र 24 वर्ष वहीं दूसरा युवक सलामत पुत्र इस्लाम उम्र 22 वर्ष दोनों घायल निवासी रुपईडीहा से सटे नेपाली गांव जमुनहा के रहने वाले बताए जा रहे हैं । इससे पूर्व में भी रूपईडीहा प्राइवेट बस स्टैंड के डग्गामार वाहनों से हादसे होते रहे हैं ।