
बहराइच l नानपारा आदर्श नगर पालिका नानपारा का चुनाव प्रचार गति पकड़ रहा है प्रत्याशी दिन-रात चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं सभी अपने-अपने पक्ष में मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं। आपको बता दें कि नामांकन और नाम वापसी के बाद आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा में अध्यक्ष पद के लिए 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं इनमें निर्दल प्रत्याशी के रूप में पूर्व चेयरमैन अब्दुल वहीद निवर्तमान चेयरमैन अब्दुल मोहीद राजू भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ओम प्रकाश शर्मा बहुजन समाज पार्टी से मोहम्मद इलियास आम आदमी पार्टी से सुफियान अफसर कांग्रेस पार्टी से गुलाम रसूल उर्फ भोला कुरेशी निर्दल प्रत्याशी इंसानउल हक एवं मोइद चुनावी समर में आजमाइश कर रहे हैं ।
गौर करने की बात है नानपारा नगर मुस्लिम बाहुल्य है यहां समाजवादी पार्टी का वर्चस्व रहा है इसके बावजूद यहां पर समाजवादी पार्टी का कोई प्रत्याशी चुनावी समर में नहीं उतरा सपा नगर अध्यक्ष निसाद खान गुड्डू के अनुसार समाजवादी पार्टी से यहां प्रत्याशी उतारने का प्रयास किया परंतु कोई अच्छा प्रत्याशी नहीं मिल सका इसलिए पार्टी ने यहां पर प्रत्याशी नहीं उतारा।
शाहजहां के शासनकाल में नानपारा को बसाया गया था राजाओं के समय नानपारा को लखनऊ का बच्चा कहा जाता था वर्तमान समय में नगर पालिका क्षेत्र में 42594 मतदाता हैं इनमें 21330 पुरुष 21264 महिला मतदाता हैं वैसे तो इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 8 प्रत्याशी मैदान में हैं परंतु 3 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होने की संभावना दिखाई पड़ रही है इनमें निवर्तमान चेयरमैन अब्दुल मोहीद राजू पूर्व चेयरमैन अब्दुल वहीद एवं भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश शर्मा प्रमुख हैं। अब आने वाला समय ही बताएगा कि नानपारा का चेयरमैन कौन होगा।