बहराइच l अगर छुट्टा मवेशी जानवरों की की जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी क्योंकि हर आदमी इन छुट्टा मवेशी जानवरों के आतंक से परेशान है l अच्छे तरीके से खेती बारी भी किसान नहीं कर पा रहे हैं थोड़ी सी अगर चूक हो जाए तो पल भर में ही यह छुट्टा मवेशी जानवर पूरा खेत साफ कर दे रहे हैं l जब इन्हें गौशालाओं में रखने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार ने ठानी तो उसके लिए भारी-भरकम बजट भी जिलों को देना शुरू कर दिया जिससे आम जनता को इन छुट्टा मवेशी जानवरों के आतंक से मुक्ति मिल सके l लेकिन कहानी कुछ और बयां कर रही है ।
एसडीएम पयागपुर की पहल पर किसान ने अपना अनशन तोड़ा
जहां पर गौशाला संचालित हैं वहां पर उचित तरीके से मवेशियों के रखरखाव की कोई व्यवस्था मुकम्मल नहीं है और कई ऐसी गौशालाए हैं जो अभी निर्माणाधीन है जिन का निर्माण कार्य चल रहा है l इन्हीं सब कारणों से परेशान होकर पयागपुर क्षेत्र के ग्राम राजापुर गिरंट के रहने वाले राम सजन गोस्वामी पयागपुर तहसील पर सुबह से ही अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गए l जब इसकी जानकारी तहसीलदार पयागपुर को हुई तो तहसीलदार स्वयं आकर आमरण अनशन पर बैठे राम सजन गोस्वामी से समस्या पूछा तो राम सजन गोस्वामी ने बताया कि गौशालाएं तो बहुत बनी हुई है लेकिन जानवरों का कहीं कोई भी प्रबंध अच्छे तरीके से नहीं है जिससे जानवर छुट्टा घूम रहे हैं
इन जानवरों से हमारी फसलों को भी काफी नुकसान पहुंच चुका है जिसका हमें मुआवजा दिया जाए l किसान की बातों को सुनकर तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि जरूर कार्यवाही की जाएगी l उसके बाद किसान को लेकर एसडीएम साहब के ऑफिस में गए और वार्ता की गई | वार्ता करने के बाद आमरण अनशन पर बैठे किसान राम सजन गोस्वामी को मिठाई खिलाकर अनशन तुड़वाया गया तथा उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार ने आश्वासन दिया कि आपकी समस्याओं पर समय रहते कार्यवाही की जाएगी तथा जो गौशाला अभी संचालित नहीं है उनका संचालन करवाने के लिए प्रयास किया जा रहा है तथा संचालित और गैर संचालित गौशालाओं की जांच भी करवाई जाएगी l