
बहराइच l थाना फखरपुर क्षेत्र के अंतर्गत नकौड़ा में चलती पल्सर बाइक में लगी आग चालक बाल-बाल बचा। गुलहरिया गाजीपुर निवासी परदेसी कश्यप व उनके मित्र अपने रिश्तेदार रंजीत कश्यप निवासी नकौडा में शादी का कार्ड देने आए थे।
बाइक से 1 लोग उतरकर कार्ड देने गए।बाइक चालक परदेसी कश्यप गाड़ी को मोड़ने लगे कि अचानक बाइक में आग लग गई परदेसी कश्यप गाड़ी से उतर कर दूर खड़े हुए जबकि बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो गई बाइक चालक बाल-बाल बच गए बड़ी दुर्घटना होने से टली।