
बहराइच। महसी थाना हरदी क्षेत्र के अंतर्गत गांव बेनी पुरवा दाखिला खम्हरिया हरदो पट्टी के एक पति पत्नी के जोड़े में चल रहे अनबन को लेकर हरदी प्रभारी ने समझा-बुझाकर एक दूसरे को मीठा खिलवाकर फिर से मिलाया। राम धीरज पुत्र केशव राम ग्राम केवलपुर थाना खैरी घाट ने हरदी थाने पर प्रार्थना पत्र देकर कहा कि मेरी बहन यम्पी की शादी पिछले 4 वर्ष पूर्व हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम बेनी पुरवा के लवकुश बाजपेई पुत्र मेला राम बाजपेई के साथ हुई थी जो पिछले 1 वर्ष से उसका पति उसके साथ मारपीट और प्रताड़ित करता है l
इसको लेकर हरदी थाना प्रभारी अंजनी कुमार राय ने तत्काल दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया दोनों पक्षों की बातों को सुनकर थाना प्रभारी ने पति पत्नी के बीच होने वाले विवादों को काफी देर तक सुना पीड़ित पत्नी का कहना था कि यह मुझे अक्सर शक के निगाहों से मारा-पीटा करते हैं और मायके जाने से रोकते हैं। जिस पर थाना प्रभारी ने लवकुश बाजपेई को काफी देर तक समझाते हुए कहा कि खुशहाल व मजबूत रिश्तो की डोर अविश्वास व शक के कारण टूटने के कगार पर पहुंच जाते हैं l इसलिए आजकल पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ करते हैं ।
आप दोनों बिना शक के एक दूसरे के प्रति समर्पित रहे और एक दूसरे के अंदर जो गहमागहमी है उसको निकालकर अलग करिए और आनंद की जिंदगी जिए, काफी देर तक समझाने के बाद पति पत्नी दोनों सहमत हुए l फिर थाना प्रभारी ने लड्डू मंगवा कर एक दूसरे का मुंह मीठा करवा कर सुलह समझौता करवा दिया और दोनों पक्ष के माता-पिता भी साथ रहकर सुलहनामा पर हस्ताक्षर किए और खुशी-खुशी पति पत्नी अपने घर गए।