
महसी/बहराइच। थाना हरदी क्षेत्र के बैसन पुरवा बहराइच- सीतापुर हाईवे पर एक मासूम की चार पहिया वाहन ने ठोकर मार कर हत्या कर दी। राकेश कुमार राव पुत्र सुकरू निवासी बैसन पुरवा दाखिला रमपुरवा ने हरदी थाने पर तहरीर देकर बताया कि मेरी भतीजी प्रियांशी पुत्री लाल जी उम्र 5 वर्ष गांव के ही आंगनबाड़ी केंद्र पर पढ़ने गई थी वापसी होने पर बुधवार समय करीब एक बजे सीतापुर से तेज रफ्तार आ रही बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मेरी भतीजी की मौके पर ही मौत हो गई।
यह देखकर हम लोग मौके पर दौड़ कर पहुंचे तब तक गाड़ी फर्राटा मार कर चली गई, मौके पर गांव के सैकड़ों लोगों ने हाईवे को जाम कर दिया जिसकी सूचना हरदी पुलिस को लगी तो थाना हरदी प्रभारी अंजनी कुमार राय मैं फोर्स सहित मौके पर पहुंचे और किसी तरह जाम को हटवाया और लोगों को शांत करवाया और लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही रमपुरवा पर लगे सीसीटीवी कैमरा के फोटोज खंगारे जा रहे हैं l खबर लिखने तक हरदी पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात वाहन की जानकारी के लिए हम लोग प्रयास कर रहे हैं।