
बहराइच l थाना पयागपुर क्षेत्र के ग्राम बरगदही दाखिला शिवदहा में अज्ञात कारणों से घर में लगी आग मे अनाज नगदी कपड़ा पंपिंग सेट सहित लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया | सूचना पाकर राजस्व विभाग मौके पर पहुंचकर अग्निकांड में हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए तहसील को सूचना दी है |
गृहस्वामी आदित्य प्रसाद ने बताया कि रात करीब 11:00 बजे जब परिवार के लोग सो रहे थे ; अचानक घर में आग लग गई | घर में रखा 45 हजार नगद, कपड़ा ,पंपिंग सेट ,साइकिल सहित लाखों रुपए का गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया | ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया ; अग्निकांड की घटना से अग्नि पीड़ित परिवार दो,दो दाने के लिए मोहताज हो गया है |