
शिक्षिका द्वारा आत्महत्या करने के बाद हरकत में आया पुलिस प्रशासन ने आरोपी प्रिंसिपल को हिरासत में लिया
बहराइच l थाना फखरपुर इलाके से एक चौका देने वाला मामला निकलकर प्रकाश में आया है, जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश योगी सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती है वहीं दूसरी तरफ उनके पुलिस योगी सरकार के मंसूबों पर पानी फेरने में लगी है l मामला फखरपुर स्थित एक विद्यालय का है जहां पर एक शिक्षिका पढ़ाती थी शिक्षाका का आरोप था कि प्रिंसिपल द्वारा उसका यौन उत्पीड़न किया गया है और वीडियो बना लिया गया है l प्रिंसिपल द्वारा वीडियो को वायरल किए जाने की धमकी दी जा रही है l
प्रिंसिपल द्वारा रेप करने व अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी के मामले में शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने नही की थी कार्यवाही
इसकी शिकायत को लेकर जब पीड़िता और उसके भाई थाने पर पहुंचे तो थाना अध्यक्ष द्वारा इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई l जिसके बाद पीड़िता के भाइयों द्वारा आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई गई l पुलिसिया कार्यशैली से आहत होकर शिक्षिका ने आत्महत्या कर ली l फांसी के फंदे से लटककर शिक्षिका ने जान दे दी l इस मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और आरोपी प्रिंसिपल से पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया l
आई जी आर एस के माध्यम से पीड़ित के भाई के दर्ज कराई थी शिकायत
पुलिस आरोपी प्रिंसिपल से पूछताछ कर रही है तो वही पीड़िता के भाइयों का आरोप है कि पुलिस द्वारा इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई l यदि समय रहते पुलिस द्वारा इस मामले में कार्यवाही की जाती तो शायद आज उनकी बहन जिंदा होती l पीड़िता के भाई ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर इस मामले में जिलाधिकारी मोनिका रानी से इंसाफ की गुहार लगाई है l हालांकि इस मामले में पुलिस के कोई भी आला अधिकारी कैमरे के सामने कुछ बोलने से कतरा रहे है l अब देखना यह होगा इंसाफ की आस तकते जान दे चुकी बेटी को इंसाफ मिल पाता है या नहीं l