बहराइच : मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहे अवैध क्लिनिक, झोलाछाप डॉक्टरों पर हुई कार्रवाई

बहराइच l पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोर सहित क्लीनिक में मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे है। जहां गलत तरीके से दवा देते है जिसका खामियाजा परिवार वाले भुगतते हैं l जानकारी के अभाव में सही दवा ना कर पाने के कारण झोलाछाप डॉक्टर मरीज की स्थिति को गंभीर बना देते हैं और इसके तहत आर्थिक रूप से मरीज के साथ आए हुए तीमारदारों का शोषण भी करते हैं l

छापेमारी की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी

ऐसे लोगों के खिलाफ जब आरटीआई के माध्यम से जानकारी सीएचसी अधीक्षक पयागपुर डॉक्टर थानेदार को मिली तो उन्होंने तुरंत कार्यवाही करते हुए 14 अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोर सहित क्लीनिक संचालकों को नोटिस दिया और बताया कि अगर आप लोगों को अपना मेडिकल स्टोर सहित क्लीनिक चलाना है तो सबसे पहले अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर अपना चिकित्सीय व्यवसाय शुरू करें l

जब दैनिक भास्कर संवाददाता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पयागपुर अधीक्षक डॉक्टर थानेदार से बात किया तो उन्होंने बताया अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोर सहित क्लीनिक पर छापेमारी की। उनका कहना है कि ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी जहां सभी लोगों के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य है इसके बाद जाकर अपना मेडिकल स्टोर सहित क्लीनिक चला सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें