बहराइच : भारत-नेपाल सीमा पर एकीकृत चेकपोस्ट का हुआ उद्घाटन

बहराइच । भारत दौरे पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिल्ली से रिमोट कंट्रोल के जरिए रूपईडीहा लैंडपोर्ट इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट आईसीपी का उद्घाटन किया । इस मौके पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट परिसर में एक समारोह भी आयोजित किया गया । जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, एडमिनिस्ट्रेशन, व्यापारी, स्कूल के बच्चे सहित बड़ी संख्या में दोनों देशों के लोग मौजूद रहे । दोनों देशों के प्रधानमंत्री के उद्घाटन करने के बाद उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद ने मालवाहक वाहन को हरी झंडी दिखाकर आईसीपी से रवाना किया । नेपाल के लोग पारंपरिक वेशभूषा में नाचते गाते नजर आए।

तेजी से आर्थिक विकास और कनेक्टिविटी को प्रोत्साहित करने की मोदी सरकार की नीति के अनुसरण में आईसीपी का किया गया उद्घाटन

वहीं भारतीय स्कूल के बच्चे हाथ में तिरंगा लहराते हुए आकर्षण का केंद्र रहे । बताते चले रूपईडीहा को नेपाल का प्रवेश द्वार माना जाता है और नेपाल का व्‍यापार इसी मार्ग से होता है । इसलिए 47 हेक्टेयर भूमि पर लगभग 220 करोड़ रुपये की लागत से भारत और नेपाल की रूपईडीहा नेपालगंज सीमा पर स्थित लैंडपोर्ट इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट आईसीपी को आधुनिक सुविधाओं जैसे इलेक्ट्रॉनिक वेटब्रिज,अग्नि सुरक्षा, रेफ्रीरिज्रेटर कार्गो सहित भंडारण सुविधा,सीसीटीवी और सार्वजनिक अनाउंसमेंट सिस्टम के साथ इस चेक पोस्ट को रोज़ाना 500 ट्रकों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए तैयार किया गया है ।

रुपईडीहा आईसीपी पर लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का रहेगा नियंत्रण

लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का काम सीमा पर एकीकृत चेक पोस्ट आईसीपी बनाने और इनका प्रबंधन करना है । यहां सीमा शुल्क विभाग, ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन, सेंटर वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन, राइट्स लिमिटेड, भारतीय खाद्य संरक्षा और मानक प्राधिकरण एफएसएसएआई सहित अन्य कार्यालय यहां मौजूद होंगे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें