बहराइच l नानपारा में विकासखंड बलहा परिसर में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत गृह प्रवेश एवं चाबी वितरण कार्यक्रम का आयोजन कर लाभार्थियों को आवास की प्रतीकात्मक चाबी व आयुष्मान कार्ड से पांच लाख का इलाज कराचुके लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र सौंपा गया।मुख्य अतिथि विधायक राम निवास वर्मा रहे। कार्यक्रम को ने सम्बोधित करते हुए विधायक रामनिवास वर्मा ने कहा सरकार प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के माध्यम से। हर पात्र को छत उपलब्ध करा रही है गरीबों के कल्याण के लिए सरकार विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही हैं। उसका पात्रो को लाभ मिल रहा है।
खण्ड विकास अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि 13 आयुष्मान कार्ड 5 लाख इलाज करा चुके थे उन्हें प्रशस्ति पत्र , ब्लाक के 33 किसानों को कृषकदुर्घटना बीमा योजना का प्रमाण पत्र, के साथ आवास लाभार्थियों को चाभी वप्रमाण सौपे गए है प्रधामनंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 20 -21 में 3158 आवास का लक्ष्य मिला था जिसमें 3154 आवास पूर्ण हो चुके है, इसी प्रकार वर्ष 21 -22 में1855 में 1851 आवास पूर्ण हो चुके है वर्ष 22 -,23 में 1897 का लक्ष्य मिला था जिसे स्वीकृत करते हुए 1091 आवास पूरे हो गए है।
वही मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 20 21 में व 21 22 के लक्ष्यों को पूरा कर लिया गया है। 22 23 मे 14 आवासों के सापेक्ष 14 स्वीकृत हो गए जिसमे 10 पूर्ण हो चुके है। इस मौके पर एसडीएम अजीत परेश, तहसीलदार पीयूष कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त रमेन्द्र कुशवाहा,सीएचसी अधीक्षक डॉ चन्द्रभान, एडीओ आई एस बी विनोद कुमार, आदि उपस्थित रहे।