दैनिक भास्कर ब्यूरो
बहराइच। कैसरगंज थाने मे पुलिस का करनामा देख कर आप भी दंग रह जावेगे जिसकी एक बानगी भी देख ले। मामला इसी थाने के हैदरपुर नौबस्ता स्थित मदरसा गाजिया फैजाने ताजुश्शरिया का है। इस मदरसे के प्रबंधक जकीउल्लाह पुत्र बरकतुल्लाह ने बताया कि दिनांक 24-7-2023 की शाम को मदरसे का छात्र फिरदौस पुत्र शमशाद छात्रावास मे रह रहे छात्रों के लिए सामान लेने जा रहा था तभी उसी गांव के मोहईयद्दीन पुत्र मुस्तक अली के अलावा निजामुद्दीन,शहाबुद्दीन,जियाउद्दीन पुत्र गण मोहईयद्दीन ने पहले तो मदरसे के छात्र का रास्ता रोका विरोध करने पर लाठी डंडों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया जिस पर छात्र ने चीखना चिलाना शुरू कर मदरसे पर किसी तरह भाग कर आया ।
थाने का चक्कर काट रहा मदरसे का प्रबंधक नही मिल रहा न्याय मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा
बता दें कि रोते हुए मदरसा के प्रबंधक से पूरी बात बताई जिस पर वे विपक्षियो से शिकायत करने गए ही थे कि विपक्षीगण उनसे भी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए जिस पर दोनो ओर से काफी विवाद हो गया। जिस पर स्थानीय पुलिस ने मदरसे के प्रबंधक की एक न सुनी और उल्टे पीड़ित पक्ष पर ही मुकदमा लिखकर कोरम पूरा कर दिया जब कि मदरसे के प्रबंधक न्याय के लिए रोज थाने का चक्कर काट रहे है जिनसे पुलिस उनकी एक भी नहीं सुन रही है उल्टा विपक्षियो द्वारा जान से मरने की धमकी दे रही है। पीड़ित प्रबंधक ने बताया कि उन्होंने उच्चाधिकारियों को रजिस्टर्ड डाक से अपनी शिकायत भी दर्ज करवा दी है।