बहराइच : नगर पंचायत रूपईडीहा की पहली बोर्ड बैठक में कई प्रस्तावों पर हुई चर्चा

बहराइच । रूपईडीहा में नगर पंचायत के नवनिर्वाचित बोर्ड की पहली बैठक गुरुवार को हुई। इसमें क्षेत्र के विकास व मूलभूत सुविधाओं एवं समस्याओं पर चर्चा हुई। सदस्यों ने नगर पंचायत अध्यक्ष को समस्याओं व विकास कार्यों के प्रस्ताव उपलब्ध कराया।रूपईडीहा नगर पंचायत बोर्ड की पहली बैठक नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ उमाशंकर वैश्य अगुवाई में शुरू हुई। अधिशासी अधिकारी शिवम द्विवेदी व लिपिक विजय कुमार ने अध्यक्ष व सदस्यों का स्वागत किया। बैठक में शहरों के चौक चौराहों की तर्ज पर रूपईडीहा में चौराहों के सुंदरीकरण, विकास से पिछड़ी बस्तियों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित स्वच्छता पर चर्चा हुई।

सदस्यों ने वार्डों में विकास कार्यों से संबंधित प्रस्ताव रखे। नगर पंचायत अध्यक्ष ने धन की उपलब्धता के आधार कार्य कराने का आश्वासन दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ उमाशंकर वैश्य ने कहा कि सभी वार्डों में समानता के आधार पर विकास कार्य कराए जाएंगे। सदस्य जलभराव व स्वच्छता के क्षेत्र में आने वाली दिक्कतों का पहले समाधान कराएं। बरसात होने पर शहर को जलभराव से न जूझना पड़े।

बोर्ड की बैठक में गोकुलपुर सभासद महिमा वर्मा, पचपकड़ी सभासद ननकी देवी, दीनदयाल नगर सभासद जान मोहम्मद, राम जानकी नगर सभासद नरेंद्र, आजाद नगर सभासद राजकुमार गुप्ता, आदर्श नगर सभासद रजा इमाम रिजवी, रुपैडीहा सभासद जाकिर हुसैन, विवेकानंद नगर सभासद जहीर अहमद, सरस्वती नगर सभासद परवीन बानो, साकेत नगर सभासद साहिस्ता हाशमी, केवलपुर सभासद सीमा देवी, निधि नगर सभासद फूलमता, जमुनहा सभासद मनोज कुमार, दशहरा बाग सभासद ध्रुव राज वर्मा, अटल अगर सभासद प्रज्ञा मदेशिया मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले