बहराइच। पयागपुर पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष बालेंद्र उर्फ विपिन श्रीवास्तव ने अपने सभासदों के साथ नव निर्मित नगर पंचायत कार्यालय पयागपुर के प्रांगण में केले के पौधे का रोपण कर पर्यावरण दिवस मनाया l उन्होंने कहा कि आज के इस भौतिक युग में प्रदूषण से हम सभी प्रभावित हो रहे हैं जिससे अनेकों प्रकार की बीमारियां पैदा हो रही हैं l इसलिए हमें स्वयं जागरूक होने के साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक बनाना होगा l तभी पृथ्वी हरी भरी हो पाएगी और लोगों को शुद्ध पर्यावरण मिलेगा।
फिर समस्त जीवो को सुख का अनुभूत हो, सकेंगा ; क्योंकि धरती पर हवा पानी मिट्टी को शुद्ध रखना जरूरी है इसलिए सभी को पेड़ पौधों को लगाकर पर्यावरण को बचाना होगा l इस अवसर पर सपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामजी यादव ,नगर पंचायत पयागपुर चेयरमैन प्रतिनिधि बसंत सिंह, सभासद बजरंग बहादुर शर्मा, मुकेश शर्मा, विजय गौतम, ज्योति सरोज ,रमन सिंह, अनुपम सिंह ,विवेक नारायन, सहित तमाम लोग मौजूद होकर पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए संकल्प लिया और पौधरोपण किया l