
बहराइच l तहसील कैसरगंज के अंतर्गत जरवल विकासखंड के ग्राम धनराजपुर में हुए अग्निकांड में लोगों के घर जलने के पश्चात उप जिलाधिकारी कैसरगंज ने तत्काल प्रभाव से खाद्य सामग्री तिरपाल व पके हुए भोजन का तत्काल बंदोबस्त करके नायब तहसीलदार पीपी गिरी को भेजा और कहा अग्निकांड में हुए नुकसान की भरपाई के लिए तत्काल प्रभाव से लोगों को मुआवजा दिलाया जाएगा l
वहीं उप जिलाधिकारी कैसरगंज ने बताया कि किसी भी दशा में किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी l शासन प्रशासन उनके साथ हमेशा मुस्तैद है l