बहराइच : आंगनबाड़ी और एएनएम को सिखाए गए पोषण के गुण

बहराइच । तहसील मोतीपुर-मिहीपुरवा के अंतर्गत विकासखंड मिहीपुरवा के समस्त ग्राम पंचायतों में मुख्य चिकित्साधिकारी बहराइच के दिशानिर्देशन में 5 दिवसीय एचबीवाईसी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका समापन कार्यक्रम अधीक्षक मिहीपुरवा डॉ रोहित कुमार के नेतृत्व में थाना सुजौली क्षेत्र के ग्रामसभा चफरिया में स्थित पंचायत भवन में किया गया। कार्यक्रम में आशा कर्मी, संगिनी, एएनएम, एलएचबी व एचएस को 5 दिवसीय एचबिवाईसी ( छोटे बच्चों का गृह आधारित देखभाल ) को लेकर दिए गए प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र वितरण किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीसीपीएम मो0 राशिद ने बताया कि अब आशाएं पोषण का सम्पूर्ण कार्य संभालेंगी। इसी क्रम में डीएचईआईओ के पद पर तैनात बृजेश सिंह ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा टीकाकरण कार्ड पर ग्रोथ चार्ट भरकर बच्चों के माता-पिता को परामर्श दिया जाएगा।

इस मौके पर डिविजनल मॉनिटर यूनिसेफ साकेत शुक्ला के द्वारा पर्यवेक्षण किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन में प्रशिक्षक डॉ0 बृजेश कुमार सिंह, चंद्रेश्वर पाठक, जेके चौबे, एचईओ अजय कुमार यादव बीसीपीएम आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें