बहराइच l मिहींपुरवा किसान सेवा सहकारी समिति का शपथ ग्रहण समारोह सांसद अक्षयबर लाल गौड़ की मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अभिषेक वर्मा सौरभ ब्लाक प्रमुख मिहीपुरवा रहे शपथ ग्रहण समारोह सहकारी समिति के प्रांगण में किया गया सहकारी समिति के एमडी उदय सिंह ने सहकारी समिति के अध्यक्ष उदय राज सिंह को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई इसके बाद अध्यक्ष ने सभी संचालकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि किसान हमारे देश की रीढ़ हैं और इनकी समस्याओं का निदान हम सभी का कर्तव्य है सहकारी समिति के माध्यम से सभी किसानों को खाद बीज दवाएं समय पर उपलब्ध होती रहेंगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद एवं विशेष ब्लाक प्रमुख रहे
विशिष्ट अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा की किसानों को किसी भी तरह की समस्याओं का निदान विकासखंड स्तर पर हमारी प्राथमिकता होगी और आए हुए सभी संचालकों एवं किसान बंधुओं का स्वागत एवं अभिनंदन किया कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ भाजपा नेता ने अपने संबोधन में बताया कि सेवा सहकारी समिति में खाद बीज के अलावा सरकार अब अन्य और भी सुविधाएं देने की सोच रही है जिसका प्रस्ताव जा चुका है।
कार्यक्रम में उपस्थित हरी गुप्ता, रामप्रीत बर्मा, राजेंद्र मौर्य पूर्व प्रधान, शिवेंद्र प्रताप सिंह, अतुल चौधरी, पवन पोरवाल अनिल कुशवाहा, हरिओम वर्मा,नीरज वर्मा योगेंद्र मौर्य आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन सुचारू रूप से वीर चंद्र वर्मा ने किया कार्यक्रम के समापन करते हुए एमडी उदय सिंह ने आए हुए सभी किसानों एवं पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया तथा किसान सेवा सहकारी समिति की ओर से बड़े मंगल पर प्रसाद वितरण कार्यक्रम की शुरुआत सांसद अक्षयबार लाल गौड़ द्वारा किया गया सांसद ने मौजूद सभी को प्रसाद रूपी छोला चावल बूंदी लड्डू का वितरण कर स्वयं प्रसाद ग्रहण किया।