बहराइच। नानपारा तहसील जिला अधिकारी बहराइच मोनिका रानी द्वारा वृक्षारोपण कर वन महोत्सव के शुभारंभ करने के साथ ही जनपद में हर जगह वृक्षारोपण कर वन महोत्सव का उत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम मे वन महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को रूपईडीहा वन रेंज अंतर्गत पंडित पुरवा नर्सरी पर पर्यावरण संरक्षण संबंधित गोष्ठी आयोजित की गई तथा ग्रामीण महिलाओं और बच्चों द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम कराया गया। वन क्षेत्राधिकारी रूपईडीहा अतुल श्रीवास्तव ने वहां मौजूद सभी लोगों से बढ़ चढ़ कर वृक्षारोपण कर वन महोत्सव को सफल बनाने की अपील की।
रूपईडीहा रेंज के पंडित पुरवा मे पर्यावरण संरक्षण गोष्ठी आयोजित
“एक वृक्ष दस पुत्र समान, वृक्षारोपण कार्य महान” के स्लोगन को आत्मसात करते हुए उपस्थित सभी लोगों ने वृक्षारोपण व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। आयोजित संगोष्ठी व वृक्षारोपण कार्यक्रम में उप क्षेत्रीय वनाधिकारी विनय राना, प्रधान पिंटू गुप्ता, घनश्याम यादव, हौसी लाल, पूर्व प्रधान जंगली प्रसाद, अनंतराम सहित कई ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद रहे।