बहराइच l मिहींपुरवा वन महोत्सव के तहत नगर पंचायत मिहीपुरवा स्थित मदरसा गौसिया मिहीपुरवा में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण अभियान में शामिल हुए। वन महोत्सव के अवसर मदरसा गौसिया स्टाफ अतिथियों एवं बच्चों ने मिलकर शीशम, सागौन, यूकेलिप्टिस, आम के 101 पेड लगाकर कस्बा वासियों को वृक्षारोपण के लिये प्रेरित किया l इस अवसर पर मदरसे के प्राचार्य इसरार अहमद इदरीसी द्वारा पौधारोपण कर पेड़ लगाने से मिलने वाली नेकी तथा दैनिक जीवन में मिलने वाले लाभ व अन्य ज्ञान वर्धक बातें साझा कीं गई एवं कहा गया कि कस्बे के और भी क्षेत्रों में वृक्षारोपण करने का प्रयास किया जाएगा जिसके लिए हर संभव मदद और लोगों को जागरूक किया जायेगा I
वन महोत्सव पर लगाये गये 101 पेड
प्राचार्य इसरार अहमद इदरीसी ने बताया कि इस दौर में हमारी कोशिश ये होनी चाहिए कि हम ज़्यादा से ज़्यादा प्रकृति की सेवा करें और इस कार्य के लिए वृक्षा रोपण एक उत्तम माध्यम है, क्योंकि प्रकृति के बिना जीवन संभव नहीं। आज हम सब जिस कोरोना काल से होकर जी रहे हैं, उससे हमें सचेत हो जाना चाहिए ताकि भविष्य में कोई दूसरा बड़ा संकट न आ सके। धार्मिक दृष्टिकोण से वृक्ष लगाने का उपदेश व उसके फायदे अनगिनत बताए गए हैं और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अगर हम देखें तो जीवन दायिनी ऑक्सीजन व वर्षा बिना वृक्ष के अस्तित्व के संभव ही नहीं है । प्राचार्य ने बताया कि “ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया” का सपना तभी सम्भव हो सकता है, जब प्रत्येक नागरिक पौधरोपण हेतु जागरूक हो जाये।
पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारा लक्ष्य है कि नगर में ज़्यादा से ज़्यादा पौधे लगाए जायें और नगर को स्वछ एवं सुंदर बनाएं तथा इस संदर्भ में लोगों को जागरूक भी करें। इस अवसर पर मदरसा गौसिया के प्राचार्य इसरार अहमद इदरीसी सेक्रेट्री रईस अहमद सदस्य हाजी साविर अली, सभासद प्रतिनिधि शुऐब अहमद शिक्षक इरफान खां कारी रजब अली हाफिज एजाज, हाफिज सैयद आरिफ हुसैन हाफिज अब्दुल वाहिद काजल बानो रेशमा बानो अंजुम बानो समेत सभी छात्र छात्राएं एवं अतिथिगण उपस्थित रहे |