
बहराइच l कैसरगंज अंतरराष्ट्रीय योग पर अधिकारियो, कर्मचारियो व घर के सदस्यों के साथ साथ गांवो के प्राथमिक व इन्टर कालेजो मे योग शिविर लगाकर योगाभ्यास किया गया कैसरगंज के तहसील परिसर, थाना परिसर, ब्लाक सभागार, सरदार पटेल इन्टर कालेज,पारले चीनी मिल कॉलोनी, माता भगवती कुंज आश्रम, आदि जगहो पर योग शिविर का आयोजन किया गया। तहसील परिसर मे एसडीएम महेश कुमार कैथल ने लोगो को योगाभ्यास कराकर योग के फायदे बताए। थाना परिसर मे प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह के नेतृत्व मे योगाभ्यास का आयोजन किया गया तथा सभी पुलिस कर्मियो ने योग किया।
वहीं ब्लाक सभागार मे आयोजित योग शिविर मे डा0 शैलेश विश्वास ने ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह विसेन, व बीडीओ सर्वेश कुमार वर्मा सहित सैकडो लोगो को योग का अभ्यास कराया। इस अवसर पर डा0 विश्वास ने कहा कि योग में वो ताकत है जो दुनिया के किसी भी दवा में नही है यदि आप प्रतिदिन योग करते है तो कभी बीमार नही पड़ सकते। आप सभी प्राणायाम, अनुलोम, विलोम, कपालभाति, भ्रामरी, आदि जरूर करे। सीएचसी की प्रतिरक्षण अधिकारी संगीता श्रीवास्तव ने भी योगाभ्यास कराकर योग की जीवन मे उपयोगिता बतायी।