बहराइच। भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व सभी बहन भाईयों के लिए विशेष होता है। रक्षाबंधन पर्व पर भाई को ओर से मिलने वाले उपहार को मूल्य में नहीं आका जा सकता है। वर्ष भर इंतज़ार करने के बाद भाई के हाथों मिलने वाले उपहार पर प्रफुल्लित मन से प्रसन्न होने वाली बहनों के लिए इस वर्ष का रक्षाबंधन वास्तव में कुछ खास होने जा रहा है। इसकी वजह जिलाधिकारी मोनिका रानी की एक अभिनव और मार्मिक पहल है।
शनिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान डीएम ने रक्षाबंधन के पर्व पर अधिक से अधिक महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वास्थ्य सुरक्षा कवच का उपहार देने के लिए सभी आरोग्य मित्रों, पंचायत सहायकों और कोटेदारों को आह्वान किया कि सभी अपने-अपने ग्राम पंचायतों में ऐसे महिलाओं और बेटियों को चिन्हित कर लें जिनका नाम आयुष्मान भारत योजना की सूची में दर्ज है परन्तु किन्हीं कारणों से अब तक उनका गोल्डेन कार्ड नहीं बन पाया है।
डीएम ने सभी सम्बन्धित को निर्देश दिया कि ऐसे सभी चिन्हित महिलाओं और बेटियों के गोल्डेन कार्ड 30 अगस्त तक बनवाकर उपलब्ध करा दिये जाएं ताकि रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जब बहने अपने-अपने भाईयों की कलाई पर धागा बांधकर उनके लम्बी उम्र की कामना करें तो भाई भी अन्य उपहारों के साथ प्यारी बहना को अच्छे स्वास्थ्य की मनोकामना के साथ-साथ स्वास्थ्य कवच के रूप में आजीवन पांच लाख तक की स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने हेतु गोल्डेन कार्ड का उपहार भेंट कर पर्व को बहन के लिए यादगार बना सकें।