
बहराइच l थाना पयागपुर अंतर्गत खुटेहना में जो साप्ताहिक बाजार हर बृहस्पतिवार को लगती है उसमें वाहन सुरक्षा को लेकर दुपहिया वाहन मालिक हमेशा डरे रहते थे कि कहीं सामान खरीदने के चक्कर में हमारा वाहन न गुम हो जाए l इसी को देखते हुए खुटेहना पुलिस चौकी इंचार्ज सुनील कुमार वर्मा ने एक अनूठी पहल करते हुए साप्ताहिक बाजार के निकट अस्थाई दुपहिया वाहन स्टैंड बनाने का निर्णय लिया और सुरक्षा के लिहाज से यहां पर पुलिस कर्मियों की तैनाती भी कर दिया ।
साप्ताहिक बाजार में आने वाले ग्राहकों को अपने वाहन को लेकर कभी सशंकित ना रहना पड़े । इसके लिए अस्थाई वाहन स्टैंड में टोकन की भी व्यवस्था की जायेगी जिससे दुपहिया वाहन मालिक अपने वाहन को इस अस्थाई स्टैंड में खड़ा करके टोकन की सहायता से अपने गाड़ी की सुरक्षा करवा सकते हैं और निर्भीक होकर साप्ताहिक बाजार में खरीदारी कर सकते हैं l
इस अस्थाई वाहन स्टैंड के निर्माण को लेकर आमजन तक लाउडस्पीकर के द्वारा अनाउंस करके पहुंचाया जा रहा है और बताया जा रहा है कि सभी लोग साप्ताहिक बाजार में जब सामान की खरीदारी करने जाएं तो वहां पर बने अस्थाई वाहन स्टैंड पर अपने वाहन को खड़ा करके तब खरीदारी करें ; जिससे ग्राहक को किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े | इस अनूठे प्रयोग से अब इस साप्ताहिक बाज़ार में गाड़ी चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगना शुरू हो जाएगा l













