
बहराइच l थाना पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बरगदही दाखिला शिवदहा में देवर भाभी को लेकर हुआ फरार, जिसमें विवाहिता के सास की तरफ से स्थानीय थाना पयागपुर में निरंजन तथा विजय कुमार पुत्र रामदीन के विरुद्ध नामजद प्रार्थना पत्र दिया गया है ; जिसमें कलावती पत्नी सत्य राम निवासी बरगदही दाखिला शिवदहा ने दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि मेरी बहू रूबी पत्नी उमेश को बहला फुसलाकर निरंजन भगा ले गए l
मेरी बहू सोने चांदी के गहनों के साथ मोबाइल तथा 5,000 नगद भी ले गई है l भागी हुई रूबी का पति प्रदेश में मजदूरी कर रहा है और विपक्षी रिश्ते में देवर है l इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष श्यामदेव चौधरी से जब बात किया गया तो उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में प्रार्थना पत्र आया है तथा भागी हुई महिला की तलाश कराई जा रही है l