बहराइच। पयागपुर में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित किया। कहा कि समृद्ध यूपी के लिए सभी लोग भाजपा को मतदान करके डबल इंजन की सरकार बनवाएं। जिससे देश के साथ प्रदेश का विकास हो सके। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और सपा पार्टी और परिवार वाद की राजनीति पर जमकर हमला बोला।
सपा और कांग्रेस पर पीएम ने बोला हमला
बहराइच के पयागपुर विधान सभा के शिवदहा मोड़ स्थित मैदान में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी देर में पहुंचे। इसके लिए उन्होंने जनता से क्षमा मांगते हुए कहा कि मणिपुर से आने में काफी देर हुई। इसके बाद प्रधान मंत्री ने अवधी भाषा में बहराइच के गौरव महाराजा सुहेलदेव, श्रावस्ती को बौद्ध तपोस्थली, बलरामपुर को महापरेश्वरी देवी और गोंडा को देवबख्श की धरती बताए हुए नमन किया। इस मौके पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि यहां जो दृश्य दिख रहा है, वह भाजपा को आशीर्वाद देने के लिए आई है।
प्रधानमंत्री ने कहा समृद्ध यूपी के लिए सभी मतदान कर डालें आहुति
नरेंद्र मोदी ने कहा कि बहराइच से उनका काफी लगाव है। बीते वर्ष ही महाराजा सुहेलदेव के स्मारक निर्माण का उद्घाटन करने का अवसर मिला। साथ ही उनकी विशाल प्रतिमा भी बनाई जा रही है। प्रधानमंत्री अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बोलते हुए कहा कि विश्व में उथल पुथल मची हुई है कि कल क्या होगा। ऐसे में भारत को ताकतवर रहना चाहिए। इसके लिए आप सभी के सहयोग से सशक्त भारत का होना पूरी मानवता को सुरक्षा मुहैया करा सकती है। मोदी ने कहा कि समृद्ध भारत के लिए समृद्ध यूपी की जरूरत है। ऐसे में सभी लोग भाजपा को मतदान करके समृद्ध यूपी बनाने में सहयोग करें।
मोदी बोले टफ टाइम के समय टफ लीडर की आवश्यकता
प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास के रास्ते खोलने के लिए डबल इंजन की सरकार बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने 2014 से 2017 के बीच घोर परिवार वाद की राजनीति देखी। सबको परेशानी हो रही थी। किसी की जमीन तो किसी के हक को मारा जाता था। लेकिन अब उन्हें सत्ता में नहीं आने देना है। मोदी ने कहा कि आपका एक एक वोट भारत को मजबूती प्रदान करेगा। ऐसे में सभी लोग भाजपा को वोट करके परिवार वाद, माफियावाद को खात्मे में सहयोग करें। बोले कि जिस तरह स्कूल और थाने में ढीला अध्यापक तथा दरोगा बुरा लगता है। उसी तरह प्रदेश को बेहतर चलाने के लिए मजबूत नेतृत्व बहुत जरूरी है।
इस दौरान जनसंबोधन में सांसद बृजभूषण शरण सिंह, कीर्ति वर्धन सिंह, बहराइच सांसद अक्ष्यावर लाल गोंड, विधायक सुभाष त्रिपाठी, सुरेश्वर सिंह, अनुपमा जायसवाल, सरोज सोनकर, पलटू राम, अरुणवीर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा, गौरव वर्मा समेत मंडल के सभी विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।