बहराइच : खेत में गेहूं काट रही महिला को बाघ ने बनाया अपना शिकार

बहराइच l मिहींपुरवा कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज अंतर्गत ग्राम सभा हसुलिया के जंगल के करीब लगभग 50 मीटर खेत में अपने लड़के बहोरी के साथ गेहूं काट रही 50 वर्षीय महिला रत्ता देवी पत्नी कैलाश पर बाघ ने हमला कर दिया जिससे पुत्र ने बाघ के मुंह से मां को छुड़ाने के लिए संघर्ष किया l परंतु जब बाघ लड़के की तरफ दौड़ा तो लड़के ने छोड़कर हल्ला मचाना शुरू किया l इसी दौरान बाघ महिला को उठा कर जंगल में ले गया जहां उसके कुछ हिस्सों को उसने खा लिया l इस दौरान पुत्र के द्वारा हो हल्ला मचाने पर गांव के ग्रामीण दौड़े परंतु वह उसे नहीं खोज सके l ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनीष रावत ने रेंज अधिकारी मोतीपुर महेंद्र मौर्या को तथा प्रभागीय वन अधिकारी आकाशदीप वधावन को भी सूचना दी l

डीएफओ के निर्देशन पर आर ओ महेंद्र मौर्या मौके पर दल बल के साथ पहुंचे l इससे पहले ग्रामीणों ने जंगल में क्षत-विक्षत अवस्था में शव को बरामद कर लिया l इस दौरान काफी हिस्सा महिला का बाघ द्वारा खा लिया गया l रेंजर महेंद्र मौर्या ने बताया कि घटना को देखते हुए बाघ के हमले की संभावना दिखाई दे रही है। इस पर मृतक महिला के पुत्र बहोरी ने बताया कि बड़ा वाला ही बाघ था हमने देखा है l देखकर हमने मां को बचाने की बहुत कोशिश की परंतु बाघ उन्हें उठा ले गया l

मृतक रत्ता देवी अपने पीछे 4 पुत्र एक पुत्री को छोड़ गई हैं l परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है l रेंज अधिकारी मोतीपुर ने बताया कि लाश को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। डीएफओ के निर्देशन पर रेंजर द्वारा ₹10000 की सहायता करने को कहा है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मुआवजे की कार्रवाई की जाएगी l इस दौरान मोतीपुर पुलिस एवं वन विभाग के वन कर्मी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें