बहराइच : बीआरसी पर दो दिवसीय स्कूल रेडिनेस की कार्यशाला आयोजित

बीआरसी कुण्डासर पर आयोजित स्कूल रेडिनेस कार्यशाला मे मौजूद खंड शिक्षा अधिकारी स्वामी नाथ व मौजूद शिक्षक

स्कूल को हैप्पीनेस का स्थान बनाये शिक्षक: बीईओ

शिक्षा अधिकारी स्वामी नाथ व मौजूद शिक्षक

फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच l ब्लाक संसाधन केन्द्र कुण्डासर में स्कूल रेडिनेस की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विकास खण्ड कैसरगंज के प्रत्येक विद्यालय से शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में स्कूल रेडिनेस के प्रमुख तीन आयाम,प्रथम बच्चों की तैयारी, द्वितीय विद्यालय की तैयारी, तृतीय परिवार और समुदाय की तैयारी से संबंधित मुख्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर समझ बनायी गयी।मौखिक भाषा विकास, स्वर और ध्वनि संबंधी समझ, प्रिंट के प्रति जागरूकता तथा प्रारम्भिक लेखन विकास के आयामों पर जानकारी दी गई। विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की पहचान और सभी बच्चों के साथ सम्मानजनक व्यवहार की आवश्यकता पर बल दिया गया।समापन सत्र में स्वामी नाथ खण्ड शिक्षा अधिकारी ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें आशा है कि आप सब प्रशिक्षण में सीखे गये बिंदुओं को आत्मसात करते हुए विद्यालय स्तर पर इसे व्यवहारिक स्वरूप देने का सफल प्रयास करेंगे और स्कूल रेडिनेस के द्वारा बच्चों के लिए स्कूल को हैप्पीनेस का स्थान बनायेंगे।

इस अवसर पर ए आर पी अरविंद शर्मा, संदर्भदाता पूनम गुप्ता,प्रभात कुमार शुक्ला, पंकज मिश्रा, रजनीश शुक्ला, आशीष रत्न श्रीवास्तव, गुरुदेव दूबे, सर्वेंद्र कुमार आदि ने योगदान दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन