
बहराइच l पयागपुर के ककरहा दाखिला शिवदहा में थोड़ी सी बरसात के बाद मुख्य रास्ते पर हुआ जलभराव ; जिसके चलते ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन l भारी जलभराव को देखते हुए गांव के संजय सिंह ,आनंद सिंह, विनायक सिंह ,शोभित सिंह, मोतीलाल ,शिव भोले ,शिव करन भास्कर, चांदनी अली, आदि दर्जनों ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए बताया कि ककरहा गांव में अनवर अली के दरवाजे से रामकरन के घर तक थोड़ी सी बरसात होने के बाद जलभराव से ग्रामीणों का आना जाना बंद हो जाता है l
परेशानियों के चलते ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
कई बार ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव से कहा जा चुका है लेकिन इन लोगों ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया l नाली निर्माण ना होने से ग्रामीणों को आए दिन भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिस पर गांव में विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया l जब इस संदर्भ में ग्राम पंचायत सचिव जेपी सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बजट आते ही गांव में नाली निर्माण के साथ अन्य विकास कार्य भी कराए जाएंगे l