पयागपुर/बहराइच l पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत जूनियर हाई स्कूल पयागपुर में बच्चों के पानी पीने की व्यवस्था ना होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है l इस जूनियर हाई स्कूल पयागपुर में 302 बच्चे बालक तथा बालिका शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जिसमें पांच स्टाफ है l
जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में बच्चों के पीने के लिए दो जल निगम के नल लगा हुआ है जिसमें से एक नल तो लगभग एक वर्ष से तथा दूसरा नल भी लगभग 2 महीने से खराब पड़ा हुआ है जिसकी शिकायत स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने उप जिलाधिकारी पयागपुर, खंड विकास अधिकारी पयागपुर, उप खंड शिक्षा अधिकारी पयागपुर से लिखित में कई बार कर चुकी हैं लेकिन अभी तक नल नहीं बन पाया है जिससे बच्चे पानी पीने को तरस रहे हैं l
बूंद बूंद पानी को तरस रहे स्कूल के नौनिहाल बच्चे
मगर तहसील एवं स्कूल का प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है जिससे बच्चों के पानी पीने की समस्या फौरी तौर पर सुलझ जाए l सरकार स्कूलों के विकास के लिए चाहे जितना भी प्रयास कर ले मगर प्रशासन में बैठे अधिकारी सरकार के प्रयासों पर पानी फेर रहे हैं l साथ ही साथ प्रधानाध्यापिका दीपिका ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले टुल्लू पंप की व्यवस्था की गई थी लेकिन हर समय विद्युत सप्लाई ना होने से पानी की काफी दिक्कत हो रही है अभी तक ठंड का समय चल रहा था बच्चों को इतनी प्यास नहीं लगती थी लेकिन अब गर्मी पड़ रही है जिससे काफी दिक्कत हो रही है कुछ दिन पहले मिस्त्री नल को सही करने आया था लेकिन वह भी सही नही कर सका l