बहराइच : पानी की टंकी बनी शोपीस, तहसील बिल्डिंग से हो रहा पानी का रिसाव

बहराइच l तहसील पयागपुर की बिल्डिंग लगभग 3 वर्ष पूर्व बनकर तैयार हुई थी l इस बिल्डिंग को बनाने मे काफी अनियमितता बरती गई है जिससे बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर से नीचे पानी गिरना शुरू हो गया है l जगह-जगह जोड़ों से पानी का रिसाव शुरू हो गया है और गोल छतरी के रूप में जो गुंबद बनाया गया है l उसमें लगे कलर्ड फाइबर जगह-जगह से फट गए हैं l इसका जीता जागता सबूत कल सभागार में पुनरमतगणना हो रही थी l इस दौरान जब लोग बाहर या अंदर आते जाते तो उन्हें फर्स्ट फ्लोर के छत से पानी का रिसाव तेजी से देखने को मिला l इससे इस बिल्डिंग की मजबूती पर प्रश्नचिन्ह लग गया है | जगह-जगह लगी टोटियों में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है जिस कारण से तहसील आने वाले लोग पानी पीने के लिए तरस जा रहे हैं l

तहसील पयागपुर बिल्डिंग के जोड़ों से हो रहा पानी का रिसाव

लाखों की लागत से बनी हुई पानी टंकी केवल शोपीस बनकर रह गई है l सरकार के द्वारा आवंटित किए गए पैसों मे खेल किए जाने से प्रथम तल से पानी का नीचे गिरना शुरू हो गया है l तहसील प्रांगण में स्थित रजिस्ट्रार ऑफिस के आसपास साफ-सफाई भी अच्छे तरीके से नहीं की जा रही है l जबकि इस तहसील में जिले के बड़े-बड़े अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है l फिर भी तहसील के अंदर जीने पर और कमरों के कोनों पर लोग निरंकुश होकर पान मसाला और गुटखा की पीच थूककर गंदगी फैला रहे हैं l

पानी की टंकी बनी होने के बावजूद जनता कर्मचारी और वकील बाहर से बंद बोतल में पानी मंगवा कर इस भीषण गर्मी में अपनी प्यास बुझा रहे हैं l जबकि सरकार का निर्देश है कि तहसील में आने वाले जनता जनार्दन और यहां पर कार्य करने वाले वकील और कर्मचारी को पानी हर समय उपलब्ध रहे इसके लिए ही पानी टंकी बनाया गया था l इस समस्या की तरफ तहसील प्रशासन का कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट