बहराइच : वाह रे प्रधान जी ! हेकड़ी दिखाई लिख गया मुकदमा

भास्कर ब्यूरो
जरवल/बहराइच। राजस्व टीम के साथ माडल शाप के जमीन की पैमाइश करने गए लेखपाल पर दबंग ग्राम प्रधान ने हमला कर दिया। जमीन की पैमाइश से नाराज दबंग प्रधान ने लेखपाल छीनाझपटी की। हाथ पैर तोडने की धमकी देते हुए चले गए। लेखपाल की तहरीर पर जरवलरोड पुलिस ने दबंग प्रधान पर सरकारी कार्य में बाधा,लोकसेवक को कार्य से रोकना, गाली गलौज और जानमाल की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

जरवलरोड थानाक्षेत्र के मुस्तफाबाद ग्राम पंचायत में शनिवार को राजस्व विभाग की टीम माडल शाप जमीन की पैमाइश करने पहुंची। ग्राम पंचायत में भूमि चिन्हित करने के बाद राजस्व विभाग की टीम खेसुवा चली गयी। खेसुवा के खुइहारे पुरवा मे जमीन की पैमाइश करते समय मुस्तफाबाद के दबंग ग्राम प्रधान अबु शहमा आ गए और लेखपाल राम किशुन को भद्दी भद्दी गाली देकर हाथ पकड़कर छीनाझपटी करते हुए घसीटा।

गांव में चयनित भूमि पर माडल शाप नही बनने देने और दूसरी भूमि का चयन करने की बात करते हुए हाथ पैर तोड़ने की धमकी दे डाली। लेखपाल से हाथ में लिए सरकारी अभिलेख को फाडने का प्रयास किया और जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। लेखपाल ने ग्राम प्रधान को दबंग और झगडालू प्रवृत्ति का बताते हुए कहा कि सरकारी कार्य में बाधा डालना और राजस्व कर्मियों के खिलाफ लोगों को भडकाने का काम करते हैं।

घटना से डरे सहमे लेखपाल राम किशुन ने साथी लेखपाल पंकज कुमार, रुपेन्द्र कुमार और वाहिद कमाल के साथ जरवलरोड थाने पहुंच कर दबंग ग्राम प्रधान के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर ने की मांग की।प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड ददन सिंह ने बताया कि लेखपाल राम किशुन की तहरीर पर मुस्तफाबाद के ग्राम प्रधान अबु शहमा पुत्र जमालुद्दीन के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने,लोक सेवक को कार्य से रोकने, गाली गलौज और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है।

पहले भी दबंग प्रधान ने पुलिस टीम पर झोंका था फायर….!

जरवल। मुस्तफाबाद के दबंग ग्राम प्रधान अबु शहमा ने इससे पहले जून 2020 में रात्रि में विवाद की सूचना पर गांव गयी पुलिस टीम पर छत से फायरिंग किया था। पुलिस ने अबु शहमा,कमालुद्दीन, सुजाउद्दीन और हमीद के खिलाफ मु.अ.सं 0190/2020 धारा 34,504,506,336,307 व सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर अबु शहमा को भेज दिया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें