बाजपुर : केंद्र के खिलाफ 26 को ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे किसान- भाकियू प्रदेश अध्यक्ष

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

बाजपुर। ग्राम केशोवाला में स्थित भाकियू के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विक्की रंधावा के आवास पर कुमाऊं मंडल के दर्जनों किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालने को लेकर बैठक कर रणनीति तैयार करते हुए आठ प्रस्ताव पास किए गए। भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष करम सिंह पड्डा ने बताया कि किसान आंदोलन को दो साल पूरे हो गए हैं। सरकार द्वारा जो वादे किए गए थे, उन वादों को सरकार अभी तक पूरा नहीं कर पाई है। केंद्र सरकार के विरोध में किसानों द्वारा बैठक कर रणनीति तैयार की गई है।

भाकियू ने बैठक में आठ प्रस्ताव किए पास

उन्होंने बताया कि सरकार की वादाखिलाफी को लेकर भाकियू के आक्रोशित किसान पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में अपनी मांगों को लेकर एसडीम के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर भेजा जाएगा। किसानों से संबंधित सभी समस्याओं एवं केंद्र सरकार द्वारा आंदोलन समाप्त करने के दौरान जो वादे किए थे, किसानों से वादों पर सरकार खरी नहीं उतरी है।

जिसको लेकर किसानों में आक्रोश पनप रहा है। किसान पूरे देश में 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालते हुए स्थानीय अधिकारियों के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भेजेंगे। उसके बाद की रणनीति बाद में तैयार की जाएगी। इस मौके पर किसान प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा, प्रताप सिंह संधू, गुरप्रीत सिंह निज्जर, जितेंद्र सिंह जीतू आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें