बाजपुर। ताइक्वांडो कोच हरीश चौहान के शिष्य संदीप चौहान वर्ल्ड लेवल 2 ताइक्वांडो कोच बन गए हैं। ताइक्वांडो कोच हरीश चौहान ने बताया कि संदीप चौहान ने 13 साल की उम्र से ताइक्वांडो खेल का प्रशिक्षण मदर इंडिया पब्लिक स्कूल बाजपुर से शुरु किया। संदीप ने राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया।
उन्होंने सीबीएसई नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता झारखंड में सिल्वर मेडल जीता। साथ ही फेडरेशन जूनियर नेशनल प्रतियोगिता उड़ीसा में खेला। उन्होंने बताया संदीप बचपन से मेहनती थे।
ताइक्वांडो के प्रति काफी रुचि रखते थे। उनकी मेहनत को देखते हुए संदीप को दिल्ली भेजा गया। संदीप के पिताजी ने संदीप का बहुत सहयोग किया। उन्हें अपने शिष्य संदीप चौहान पर गर्व है।