बाजपुर: किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

बाजपुर। भाकियू के दर्जनों आक्रोशित किसानों ने सात सूत्रीय विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी को सौंपकर कार्यवाही करने की मांग की। भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष करम सिंह पड्डा ने बताया कि वर्ग 4 की भूमि व वर्ग एक ख की भूमि में किसानों के पट्टे बने हैं। वर्तमान में फसली लागू किया जाए और जो मुआवजा पहले दिया है, उसी सर्किल रेट पर किसानों को भूमिधरी का अधिकार दिया जाए। गन्ना किसानों का मूल्य अभी तक सरकार द्वारा निर्धारित नहीं किया गया है।

यथाशीघ्र गन्ने का मूल्य निर्धारण किया जाए तथा बढ़ती महंगाई को देखते हुए गन्ने का मूल्य 400 रुपए प्रति कुंतल निर्धारित किया जाए। राजस्व लेखपालों की कई माह से हड़ताल चल रही है, जिससे आम आदमी के कामकाज नहीं हो पा रहे हैं। मुख्यमंत्री को उनकी जायज मांग कर उनके हड़ताल को समाप्त करना चाहिए, जिससे आम लोगों का काम हो सके। इस मौके पर बिजेंदर डोगरा, दलजीत सिंह रंधावा, अकरम खान, रणदीप सिंह, शिंगारा सिंह, सिमरनजीत सिंह आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें