बाजपुर। विशेष समुदाय द्वारा महिला को अपने जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन के मामले को लेकर हरिपुरा के ग्रामीणों ने विहिप के जिला मंत्री यशपाल राजहंस के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचकर एसआई का घेराव कर जमकर हंगामा किया और आरोपी को गिरफ्तार न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी। ग्राम सभा हरिपुरा के पीड़ित ने बताया कि 28 मई को उसकी पत्नी घर पर थी।
ग्राम के ही विशेष समुदाय के युवक उसे धर्म परिवर्तन करने की नीयत से मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपने घर ले गया। हल्द्वानी पुलिस ने सभी सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई तस्वीरों को विहिप कार्यकर्ताओं को दिखाया और आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया।