
दैनिक भास्कर न्यूज
बांदा। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती समाजवादी पार्टी कार्यालय में सेवाभाव और बेहद सादगी के साथ मनाई गई। कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और वृद्धाश्रम व मंदिरों में पहुंचकर गरीबों को खिचड़ी वितरित की। वहीं जिला अस्पताल के मरीजों और वृद्धाश्रम के संवासियों को फल भी बांटे।
गरीबों को खिचड़ी और मरीजों को फल बांट कर दी श्रद्धांजलि

मंगलवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय में धरतीपुत्र के नाम से विख्यात रहे मुलायम सिंह यादव के चित्र पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष विजयकरन यादव समेत पार्टी पदाधिकारियों, महिला मोर्चा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित किये। निवर्तमान जिलाध्यक्ष विजयकरन यादव ने इस मौके पर कहा कि हम सबको मिलकर नेताजी के पद चिन्हों पर चलते हुए समाजवाद को और मजबूत बनाना है। नेताजी की विचारधारा और उनके संघर्षों को देश और प्रदेश में जन-जन तक पहुंचाना है ताकि लोग सालों-साल उन्हें याद रखें।
कार्यकर्ताओं ने लिया नेताजी के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प
इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने संकट मोचन मंदिर के सामने गरीबों को खिचड़ी वितरित की। इसके साथ ही जिला अस्पताल, वृद्धाश्रम, राजकीय मेडिकल कॉलेज और अंध विद्यालय में फलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में शमीम बांदवी, प्रदीप यादव, ओमनारायण त्रिपाठी विदित, वरुण यादव, अशोक श्रीवास, ईशान सिंह लवी, रामबाबू वर्मा, पप्पू मिश्रा, मिश्रीलाल यादव, उर्मिला राजपूत, अनुराधा जड़िया, अर्चना पटेल, नीलम गुप्ता, प्रदीप सिंह परिहार बउवा, सगुफ्ता सिद्दीकी, परवीन बानो, मंजू निषाद, शबाना बेगम, आविदा बेगम, पुरुषोत्तम यादव, चंद्रकेश यादव, शिवकरण पाल, आमिर खान, राजीव सिंह, रामसुफल यादव, मौला बक्स, कमरपाल, विमल सिंह, विपिन यादव, अजय श्रीवास, महेंद्र यादव, अशोक पांडेय आदि मौजूद रहे।
धरतीपुत्र की विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प
समाजवादी पार्टी कार्यालय बबेरू में विधायक विशंभर सिंह यादव की अगुवाई में समाजवादी साथियों ने नेताजी के चरणों में पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। विधायक ने कहा कि नेताजी सारी जिंदगी गरीबों, किसानों, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के लिए संघर्ष किया। आज नेताजी इस दुनिया में नहीं हैं। उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाना हमारा कर्तव्य है। नेताजी की जयंती पर विधायक ने धरतीपुत्र के जयंती समारोह में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आश्रम पद्धति विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालय में सभी कार्यकर्ताओं समेत मरीजों व छात्रों को फल वितरित किये। इस दौरान प्रदेश सचिव रामऔतार शिवहरे, पूर्व मंत्री शिवशंकर पटेल, जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत यादव, सूर्यपाल यादव, छेदीलाल गुप्ता, दिलीप सोनी, उत्तम सिंह, अखिलेश पाल, अनूप गुप्ता, जयकरण श्रीवास, वीरेंद्र खेंगर समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।