
20 को बूथ दिवस पर बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियों की दवा
भास्कर न्यूज
बांदा। सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान की जागरुकता के लिए पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई। लोगों का आहवान किया कि 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को जीवन रक्षक पोलियों की खुराक अवश्य पिलाए।
पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं की रैली सीएमओ कार्यालय से प्रारंभ हुई। जिसका उद्घाटन मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया और रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली सीएमओ कार्यालय से प्रारंभ होकर जिला परिषद चौराहा, जामा मस्जिद, अमर टाकीज चौराहा होते हुए कार्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई। सीएमओ डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि सघन पल्स पोलियों प्रतिरक्षण अभियान मार्च माह का चरण 20 मार्च को बूथ दिवस के रूप में शुरू होगा एवं 21 मार्च से लेकर 25 मार्च तक बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने के लिए स्वास्थ्य टीमों द्वारा घर-घर भ्रमण कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके लिए जनपद में 1020 बूथ बनाए गए हैं एवं घर-घर भ्रमण के लिए 620 टीमें बनाई गई हैं। जो 0 से 5 वर्ष तक के 285775 बच्चों को पोलियों की दवा पिलाएंगे।
रैली में डॉ. मनोज कौशिक, डॉ. शाकिब अनवर, डॉ. मीनाक्षी, राहुल सिंह, डॉ. अंजना पटेल, पूजा अहिरवार, आज्ञाराम वर्मा, राधा शर्मा समेत अनेक अधिकारी व कर्मचारी ने भाग लिया। अंत में रैली की सफलता पर सीएमओ ने सभी का आभार व्यक्त किया।