भास्कर न्यूज
बांदा। शहर के भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी के मेधावी छात्रों को प्रमाण व शील्ड प्रदान करके उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथ नगर पालिका अध्यक्ष मोहन साहू ने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पुरस्कार व शील्ड पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
पुरस्कार पाकर गदगद मेधावी छात्र-छात्राएं
पुरस्कार वितरण समारोह की शुरुआत नगर पालिका अध्यक्ष श्री साहू ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्चन व माल्यार्पण करके किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने मेधावी छात्र-छात्राओं को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। नगर पािलका अध्यक्ष श्री साहू ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने की नसीहत दी। कहा कि बिना मेहनत के किसी भी लक्ष्य तक पहुंचना असंभव है। अकादमी के चेयरमैन शिवशरण कुशवाहा ने कहा कि निंदा से घबराकर अपना लक्ष्य नहीं छोड़ना चाहिए, क्योंकि लक्ष्य हासिल करने वाले को ही समाज में सम्मान प्राप्त होता है।
नामित चेयरमैन अंकित कुशवाहा ने बच्चों को पूरे साल परीक्षा की तैयारी करने की हिदायत दी। कहा कि जब तक लक्ष्य हासिल नहीं हो जाता है तब तक किसी भी तरह की ढिलाई उचित नहीं है। डायरेक्टर संध्या कुशवाहा ने बच्चों को मेहनत से न घबराने की नसीहत देते हुए कहा कि सभी को मेहनत इतनी खामोशी से करनी चाहिए कि सफलता का शोर उनकी काबिलियत का बखान करे। कहा कि छोटी-छोटी आदतें हमारे जीवन में बड़ा अंतर ला सकती है। मार्गदर्शक सदस्य रामलखन कुशवाहा ने बच्चों को संकल्प के साथ पढ़ाई करने की नसीहत दी।
प्रधानाचार्या डा. मोनिका मेहरोत्रा ने कहा कि सिर्फ सफलता पाने की चाह ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि सफलता पाने के लिए पूरी ताकत से मेहनत भी बहुत जरूरी है। कहा कि हो सकता है कि सफलता की राह थाेड़ी कठिन हो, लेकिन मेहनत करने के बाद मिलने वाली सफलता का स्वाद कुछ अलग ही होगा और जीवन सुखद होगा। कार्यक्रम में कविता वर्मा, डॉ.पीतांबर सिंह, एकता निगम, अजय वर्मा, रचना श्रीवास्तव, कोपल यादव, नरेंद्र सिंह, संगीता जैन आदि शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कविता वर्मा एवं रुबीना ने किया।