बाराबंकी में रोडवेज बस पलटी: हादसे में आधा दर्जन यात्री घायल

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बेलहरा पेट्रोल पंप के पास एक अनुबंधित रोडवेज बस तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में बस में सवार पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है।

हादसा सोमवार को हुआ, जब यह बस बहादुरगंज से बाराबंकी की ओर जा रही थी। बस में करीब 30 से 35 यात्री सवार थे। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और राहगीरों ने तत्काल पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और घायल यात्रियों को बस से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बस अत्यधिक तेज रफ्तार में थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। रोड पर अक्सर तेज रफ्तार से वाहन चलाने की वजह से इस प्रकार की दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दुर्घटना के कारणों की तहकीकात की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें