बाराबंकी। सोमवार सुबह घर से स्कूल के लिए निकलीं दो लापता नाबालिग बहनों को पुलिस ने 9 घंटे में सकुशल बरामद कर लिया है। दोनों छात्राओं को शाहजहांपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र में रोडवेज बस से बरामद किया गया है।दोनों बहनों की स्कूल ड्रेस और साइकिलें स्कूल से कुछ दूर पहले नाले के किनारे पड़ मिलीं थीं। पुलिस की 10 टीमें दोनों की तलाश में लगी हुई थीं। पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी व अन्य साक्ष्यों के आधार पर दोनों छात्राओं को बरामद किया गया है। विधिक कार्यवाही के बाद छात्राओं को परिजनों को सौंपा जाएगा।पूरा मामला बाराबंकी के जैदपुर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां के कोला गहबड़ी गांव की रहने वाली 13 और 14 साल की दो बहनें और उसका भाई जैदपुर स्थित एक निजी कॉलेज में पढ़ते हैं। सुबह दोनों लड़कियां और उसका भाई कॉलेज के लिए निकले थे। भाई तो कॉलेज पहुंच गया लेकिन दोनों बहनें स्कूल नहीं पहुंची थीं।
स्कूल ड्रेस नाले में मिली थी
घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के मुताबिक स्कूल से कुछ दूर पहले दोनों की साइकिलें और स्कूल की ड्रेस झोले में पड़ी मिली हैं। यही ड्रेस पहनकर दोनों स्कूल के लिये निकली थीं।पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने इस मामले में एएसपी दक्षिण अखिलेश नारायण के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया था। इसमें सभी को लगाया गया था। 9 घंटे की पड़ताल के बाद दोनों बहनों को जनपद शाहजहांपुर से बरामद कर लिया गया है। एक टीम उन्हें लेने के लिये शाहजहांपुर रवाना हो गई है।